ऐ मेरे अल्लाह तआला
मेरा जहन साफ़ रहे
मेरी जुबान साफ़ रहे
मेरे हाथ साफ़ रहे
मेरी सोच गलत ना हो
मुझसे गलत बात ना हो
मुझसे गलत काम ना हो
तू जो भी दे मुझे
मैं उसमें खुश रहूँ
तू जिस हालातमें रखे
मैं सब्र के साथ रहूँ
ना ज्यादा कुछ पाना चाहूँ
ना कुछ छोड़ देना चाहूँ
तू जो भी चाहता है वो
काम मुझसे पुरे हो
इससे ज्यादा कुछ ना चाहूँ
इससे कम कुछ मैं ना चाहूँ
परवरदिगार मैं तेरे
खयालोंमें खोया रहूँ
ना सुखोंमें डूबा रहूँ
ना दुखोंकी चिंता करूँ
तेरा नाम जुबानपर
मेरी हमेशा रहे
और कुछ रहे चाहे
बाकी कुछ भी ना रहे
इज्जतकी परवाह ना रहे
ओहदेकी चिंता ना रहे
जान की फ़िक्र ना रहे
माल असबाब रहे ना रहे
एक मैं रहूँ ऐ खुदा
और तेरी याद रहे
*
यदक्षरमनाख्येयमानन्दमजमव्ययम्
श्रीमन्निवृत्तिनाथेती ख्यातम् दैवतमाश्रये
गुरुरित्याख्यया लोके साक्षाद्विद्याही शांकरी
जयत्याज्ञा नमस्तस्यै दयार्द्रायै निरंतरम्
सार्धं केन च कस्यार्धं शिवयो: समरुपिणो:
ज्ञातुं न शक्यते लग्नमिति द्वैतच्छलान्मुहु:
अद्वैतमात्मनस्तत्त्वम् दर्शयन्तौ मिथस्तराम्
तौ वन्दे जगतामाद्यौ तयोस्तत्त्वाभिपत्तये
मूलायाग्राय मध्याय मूलमध्याग्रमूर्तये
क्षीणाग्रमूलमध्याय नम: पूर्णाय शंभवे
ॐ