माँ



लाडले बच्चे मेरे
तू दौड़ता यूँ तेज है
बात यह अच्छी बहुत है
मुझको तुझपर नाज है

लेकिन तेरा यह भाई है
जो खडा हो सकता नहीं
उसपरभी मेरा प्यार है
जितना मेरा तू प्यारा है

बात यह सुनकर कभी
मायूस हो जाना नहीं
नाकाम तेरा दौड़ना है
मानना ऐसा नहीं

याद रख बेटा तुम्हारे
पापसे या पुण्यसे
ज्ञानसे अज्ञानसे
यह प्यार मेरा ऊँचा है

परहेज कितना करते हो
और कितना खुदपर काबू है
इन बातोंका अपना असर तो
बेटा तुमपर होता है

पर बहुत ज्यादा उँचाईसे
है मेरी निगाह तुमपर
इसलियेही तुम सभीपर
एक जैसा प्यार है

लाचार हो गंदेभी हो
बच्चे मेरे सब अपने है
गोदमें रहनेका मेरी
हक़ सभी बच्चोंका है

एकही तरीकेसे
मैं पालती सबको नहीं
सबकी अलग जरूरतें
पर प्यार मेरा एक है

लाडलोंको तड़पता मैं
देख कैसे सकती हूँ
सहारा देकर उन्हें मैं
अपनी ओर बढ़ाती हूँ

देखती नहीं हूँ उनके
पापको या पुण्यको
इसका मतलब यह नहीं
की पापको बढ़ाना है

माँभी हूँ पिताभी हूँ
शासकभी हूँ सबकुछ मैं हूँ
बेदिल नहीं निर्माती मैं
अल्लाह मेरा नाम है

सबसे मुझको प्यार है
लगाव सबसे है मुझे
ज़िंदा मैं अल्लाह हूँ
और प्यार मेरा ज़िंदा है

सोचते अलग हो तुम
इन्साफ मेरा है अलग
क्योंकि सबकी माँ हूँ मैं
अल्लाह मेरा नाम है


माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वर: ।
बान्धवा: शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयं ।।