फूटता है प्यार इतना दिलकी दिवारोंसे क्यूँ
क्या है अल्लाह बाढ़का इस नाम कुछ पता नहीं
पेड़ पौधे प्यारे मेरे जानवरभी दोस्त है
रिश्ता इन्सानोंसे दिलका चाहता मैं सबको हूँ
सबकी खुशियाँ मेरी है और आँसुभी सबके मेरे
मुझमें पायें सब किनारा भीगता यूँही रहूँ
यूँही तेरी रहमतोंका किस्सा मैं बनकर फिरूँ
मुझको देखें तुझको पायें और कुछ मैं ना रहूँ
सब चिरागोंमें झलकती रोशनी यह तेरी है
एक तू है तूही है बस और जियादा कुछ नहीं
खुदाया मुझपे यूँही छाया रहे तेरा सुरूर
याद बस तेरी रहे यह जाँ रहे या ना रहे
ॐ
माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वर: ।
बान्धवा: शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयम् ।।
ॐ
हे विश्वची माझे घर ।
ऐसी मति जयाची स्थिर ।
किम्बहुना चराचर ।
आपण झाला ।।
ॐ तत्सत्