रविवार, 28 मार्च 2010

Original Rang De Basanti Chola Song

My humble tribute to


BHAGATSINGH, SUKHADEV and RAJGURU




सभी लोग अपनी गिरेबान साफ़ करे ।

मुझपे उंगलियाँ न उठायें।

सादगीपर अमल करे।

सस्ता खाना खाएं, गोश्त,शराब एवं अय्याशी छोड़ दे।

महिलायें अपने मर्दोंसे गहने आदिकी अपेक्षा न करे।

इन बातोंसे आपकी भ्रष्टाचारसे छुट्टी हो जायेगी।

इससे राष्ट्रकी आध्यात्मिक तरक्की हो जायेगी।

भगवान भला करे।





गुरुवार, 18 मार्च 2010

शान



तेरी धुनमें मस्त मैं
आवारासा घूमता हूँ
राहमें फूल बिखरते हैं
यह तेरी रहमत है

मैं राज़ जानता हूँ
कोई थूकता है तो
अंदाज-ए-बयाँ उल्टा है
बात फिर भी एक है

तेरी शान है खुदा
काँटोंमें भी प्यार है
फूल तो वो है नहीं
जज्बा मगर एक है

सारी करगुजारीयोंमें
तेरी मुस्कान छुपी है
तुही सबमें बसा हुआ
मेरी दखल लेता है

मिठास बढ़ती जाती है
जिंदगी खुशनुमा होती है
जहाँ जाता हूँ वहाँ
एक तू ही दिखता है





गुरुवार, 11 मार्च 2010

Payoji Maine Ram Ratan Dhan Payo by Lata Mangeshkar






तरुणौ रुपसंपन्नौ सुकुमारौ महाबलौ ।

पुण्डरीकविशालाक्षौ चीरकृष्णाजिनाम्बरौ ।।


फलमूलाशिनौ दान्तौ तापसौ ब्रह्मचारिणौ ।

पुत्रौ दशरथस्यैतौ भ्रातरौ रामलक्ष्मणौ ।।






बुधवार, 10 मार्च 2010

vaishnav jan

This is applicable not only to every religion but also to all mankind.listen to this excellent bhajan and experience purification of self.