साँईनाथ जय बोलो रे
भेदके घूँघट खोलो रे
दिलकी नजरसे देखो रे
सभी जगह भगवान
तेरा मेरा क्या करते हो
सबका एकसमान
बहुत दिया दाताने तुमको
क्या क्या कबतक माँगोगे
सुनी कभी उसकी ये पुकार
चाहता तुमसे प्यार दुलार
आसपास जो बैठा है
देते हो उसको धुत्कार
अपने आँसू पोंछो अब
सामने साँई देखो अब
जो बैठा चाहतका प्यासा
हर दिलमें बैठा इक बच्चा
वोही साँई है , वोही कृष्ण है ,
अल्लाह , गॉड़ , सबकुछ है वो
उसकी मन्नत पुरी कर दो