ALL PATHS MEET AND END AT TRUTH. UNITY UNDERNEATH DIVERSITY. DISCOVER YOUR DIVINE SELF.EXPLORE ENLIGHTENMENT. PEACE AND HAPPINESS FOR ALL.सबका मालिक एक सोऽहं.
शनिवार, 21 अगस्त 2010
खुदाके करीब
ऐ खुदा
जब मैं बस्तियोंकी चहलकदमीसे दूर
बंजर टीलोंके बिच दुनियासे मुँह मोड़कर
तेरे खयालमें खोया रहता हूँ
तब मेरे ज़हनमें न किसी इंसानका
किसी कामकाजका या सुखदुखका
कोई ख़याल नहीं होता
न किसी बातकी चाहत होती है
न किसी बातपर गुस्सा होता है
मेरा मन तराशे हुए हिरेके जैसा
साफ़ होता है
किसीभी तरहकी गंदगीका
अहसास तक नहीं होता
आसपास उजड़े हुए टीले होते है
सारे आसमानमें छाया हुआ
तू रहता है
और तेरी शानका असर
मुझपर उतरता रहता है
जन्नत मेरे करीब आती है
और मैं तेरे लफ्ज़ सुनने लगता हूँ
इस नायाब माहौलसे
निकलना नहीं चाहता मैं
लेकिन जिस्मके होशमें आना पड़ता है
और वापस इस दीनोदुनियाकी
नापाक जंगका हिस्सा बनाना पड़ता है
गुरुरित्याख्यया लोके साक्षात विद्याहि शांकरी
जयत्याज्ञा नमस्तस्यै दयार्द्रायै निरंतरम
रविवार, 15 अगस्त 2010
माँ
अल्फाज रुकते नहीं हैं
सचको ज़ाहिर करते हैं
प्यार नहीं पैसा नहीं
बस थोडासा अनाज है
बच्चे कहते मत रो माँ
हम खुश हैं तू देख रही ना
आज़ादी हम मना रहे हैं
तू क्यूँ नाराज दिखती हैं माँ
पता नहीं ये बच्चे इतने
खुश कैसे रहते हैं
शादीकी उम्र बीत गई
साथीकी तलाश करते हैं
जिंदगीके मायने बदल गए
ज़िंदा रहनाही जिंदगी हैं
बच्चे हँसते रहते हैं
माँ बेकारकी रोती हैं
मुश्किलोंके हौसले बुलंद हैं
पर जिंदगी यूँही चलती है
हमारा जोश जवाँ है
अब तो एक बार हँस दे माँ
सोमवार, 2 अगस्त 2010
तू मेरा है
तूही मेरा जीवन है भगवन
जाने क्यूँ अनजान बना है
रामा तूही मेरा सहारा
मुझे डूबता क्यूँ छोड़ा है
तेरी खुशीसे मैं खिलता हूँ
तू रूठे तो मुरझाता हूँ
पीठ फेर ली मुझसे तूने
तो मैं पागल हो जाता हूँ
मेरा घर संसार चलाता
तूही मेरा स्वामी है दाता
क्यूँ तू मुझसे दूर है रहता
तू तो है सबको अपनाता
अपना बना ले मुझे बचा ले
कितना मुझको तड़पाता है
मैं तेरा हूँ कुछ तो दया कर
तू मेरा है तू मेरा है
ॐ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)