अल्फाज रुकते नहीं हैं
सचको ज़ाहिर करते हैं
प्यार नहीं पैसा नहीं
बस थोडासा अनाज है
बच्चे कहते मत रो माँ
हम खुश हैं तू देख रही ना
आज़ादी हम मना रहे हैं
तू क्यूँ नाराज दिखती हैं माँ
पता नहीं ये बच्चे इतने
खुश कैसे रहते हैं
शादीकी उम्र बीत गई
साथीकी तलाश करते हैं
जिंदगीके मायने बदल गए
ज़िंदा रहनाही जिंदगी हैं
बच्चे हँसते रहते हैं
माँ बेकारकी रोती हैं
मुश्किलोंके हौसले बुलंद हैं
पर जिंदगी यूँही चलती है
हमारा जोश जवाँ है
अब तो एक बार हँस दे माँ