घाव भरे दुखियोंके
मरहम बनकर काम आये
मेरे काव्यके सृजनका
मकसद हरदम रहे यही
यह सुगंध बनकर महके
दुनिया बने फुलवारी
यह सावन बनकर बरसे
संताप हरे सबका यही
ज्ञानके दीपक जले
जगमग चमके खुशियाँ
आँखोंमें उजाला दमके
चाहत मेरी बस है यही
अच्छाईका उत्थान हो
बुराईका पतन हो सदा
आओ मिलकर प्रण करें
अच्छे बने हम ध्येय यही
नफरतोंका ढेर है बारुदका
इस तरह भिगो दें फिर ना जल उठे
प्यार फैले सब तरफ हो शांतता
अपना मकसद है यही हाँ है यही
अच्छाईका उत्थान हो
बुराईका पतन हो सदा
आओ मिलकर प्रण करें
अच्छे बने हम ध्येय यही
नफरतोंका ढेर है बारुदका
इस तरह भिगो दें फिर ना जल उठे
प्यार फैले सब तरफ हो शांतता
अपना मकसद है यही हाँ है यही