शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

Na To Karvan Ki Talaash Hai-Barsaat Ki Raat


TRINITY
GOD * SPIRIT * CHILD
ब्रह्म * माया * जीव
ॐ नम: पूर्णाय शंभवे
.
पै
शून्य जैं दावावे जाहले
तै बिंदुले एक केले
तैसे अद्वैत सांगावे बोले
तैं द्वैत कीजे ।।


.



.
मेघाहुनी सुटती धारा
मिळती खळाळा सागरा
माया जीव ब्रह्म जाणा
जळ उबगे जळपणा
ऐसे अद्वैत हे झाले
पूर्ण शंभुने जग व्यापिले
प्रेम दाटले अपार
झिंगले नेत्र
जडभार
चित्त ब्रह्मरंध्री आले
गात्र सारे आनंदले
कंठी बंध जालंधर
मृग मुद्रा देह स्थिर
सुखस्थिति काय
वर्णायाची
जिव्हे गुळमिठी मौनाची
निर्गुणा जी निराकारा
हर हर शिवओंकारा

सदसच्चाहम
.


मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

दुवा



बच्चों मन खराब मत करना
ऐसा नहीं की मैं सबकी खामियाँ
उजागर करना चाहता हूँ
मेरा कहना है की हम एक हैं

ऐसा भी नहीं की मैं कुछ
नयी बात कह रहा हूँ
ऐसा भी नहीं की मैं
तुम्हे गुमराह कर रहा हूँ

मेरे एक हाथ में अपने
बुजुर्गोंका हाथ है
मेरे दुसरे हाथ में
तुम्हारा हाथ है

अगर मैं यह काम
आज न करूँ तो
शायद ज़माना मुझे
कभी माफ़ नहीं करेगा

और अगर तुम यह बात
आज न समझ लो
तो हम इसी तरह
टुकडोंमे जीते रहेंगे

दिल छोटा मत करो
एक हो जाओ
कुदरत के न्याय से
द्रोह मत करो

हम बुजुर्ग तुम्हारी
खुशियों भरी और
लम्बी उम्र के लिए
दुवा माँगते हैं

FORGIVE AND FORGET
GOD IS GREAT
+

हे विश्वची माझे घर ऐसी मति जयाची स्थिर
किंबहुना चराचर आपण झाला


शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

बेटियों


सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते

तत्त्वमसि

मेरी प्यारी बेटियों

तुम सच्चिदानंद परमात्मा हो

खुदको किसीभी हालतमें

असहाय और कमजोर मत समझो

तुम कभीभी कलंकित हो नहीं सकती

क्योंकि तुम परब्रह्म हो

जो हमेशा पूर्ण होता है

उसका कोई अंश विलग नहीं होता

तुम्हारे लिंग, वर्ण, धर्मपंथ
.
या और किसी बातपर

तुम्हारा परब्रह्म स्वरूप
.
मैला नहीं हो सकता

बात सिर्फ अपने आपको
.
पहचाननेकी है

मेरी राहपर जोभी आगे बढती है
.
वो बेशक निति, न्यायका पालन करेगी
.
मैं पतितोद्धारिणी हूँ
.
तुम्हारे आनेकी प्रतीक्षामें
.
मैं यहाँ खडी हूँ

ताकि तुम अपने स्वरूपको पा सको
परोपकाराय पुण्याय
पापाय परपीडनम

। । सब मम प्रिय । सब मम उपजाये । ।

रविवार, 13 फ़रवरी 2011

माँ



लाडले बच्चे मेरे

तू दौड़ता यूँ तेज है

बात यह अच्छी बहुत है

मुझको तुझपर नाज है


लेकिन तेरा यह भाई है

जो खडा हो सकता नहीं

उसपरभी मेरा प्यार है

जितना मेरा तू प्यारा है


बात यह सुनकर कभी

मायूस हो जाना नहीं

नाकाम तेरा दौड़ना है

मानना ऐसा नहीं


याद रख बेटा तुम्हारे

पापसे या पुण्यसे

ज्ञानसे अज्ञानसे

यह प्यार मेरा ऊँचा है


परहेज कितना करते हो

और कितना खुदपर काबू है

इन बातोंका अपना असर तो

बेटा तुमपर होता है


पर बहुत ज्यादा उँचाईसे

है मेरी निगाह तुमपर

इसलियेही तुम सभीपर

एक जैसा प्यार है


लाचार हो गंदेभी हो
.
बच्चे मेरे सब अपने है

गोदमें रहनेका मेरी

हक़ सभी बच्चोंका है


एकही तरीकेसे

मैं पालती सबको नहीं

सबकी अलग जरूरतें

पर प्यार मेरा एक है


लाडलोंको तड़पता मैं

देख कैसे सकती हूँ

सहारा देकर उन्हें मैं

अपनी ओर बढ़ाती हूँ


देखती नहीं हूँ उनके

पापको या पुण्यको

इसका मतलब यह नहीं

की पापको बढ़ाना है


माँभी हूँ पिताभी हूँ

शासकभी हूँ सबकुछ मैं हूँ

बेदिल नहीं निर्माती मैं

अल्लाह मेरा नाम है


सबसे मुझको प्यार है

लगाव सबसे है मुझे

ज़िंदा मैं अल्लाह हूँ

और प्यार मेरा ज़िंदा है


सोचते अलग हो तुम

इन्साफ मेरा है अलग

क्योंकि सबकी माँ हूँ मैं

अल्लाह मेरा नाम है




माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वर: ।

बान्धवा: शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयं ।।


Wish you happy Eid-e-Milad-un-Nabi
*

वन्दे मातरम

*

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

दोस्ती



पता नहीं मैं अनजानेमें

क्या दर्द तुझे देता गया

यार मुझेभी दुखही सही
.
तूने बदलेमें कुछ तो दिया


जुर्म हो गया चाहना तुझको

दोस्ती यारी पाप हुई

खुदसे भी मैं बचके चलूँगा

गलती ना हो जाए कहीं


लेकिन ऐसे जीना मुश्किल

कब तक मैं यूँ छुपता रहूँ

तेरे लिए खींचता दिल है

दिलको क्या समझाता रहूँ


तुझबिन मैं तो जी नहीं सकता

कैसे तुझे समझाऊँ यार

इतनाभी तू कठोर ना बन

हँसी खुशीसे बात तो कर


पागल मैं होनेको आया

कैसा गुस्सा है तेरा

देख सुधर जा वर्ना मैं तो

मुँह भी नहीं देखूंगा तेरा