जब ऐसा प्यार सर पर चढ़ता है तब वह पूरी दुनिया के प्रति स्नेह भाव बन जाता है । इसका असर प्यार करने वालेपर यूँ छा जाता है की दिल और दिमागसे दिव्य आनंदकी लहरें निकलती है और पूरा बदन सुख संवेदनाओंसे उमड़ पड़ता है ।
यह प्यार मैंने खुले आसमान के नीचे घने जंगलमें, ऊँचे पहाड़ पर पाया । और अब मुझे ऐसी आज्ञा मिली है की मैं सिर्फ मंदिरों, मस्जिदों या प्रार्थानाघरोंमेंही नहीं बल्कि हर जगह इसी दिव्य प्यार का प्रचार एवं प्रसार करूँ ।
असतो मा सत्गमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मामृतम्गमय
ॐ
शान्ति: शान्ति: शान्ति:
ॐ
न मे कर्मफले स्पृहा
ॐ
जे ऐसेनि सुखे मातले । आपणपांचि आपण गुंतले ।
ते मी जाणे निखळ वोतले । सामरस्याचे । ।
ते आनंदाचे अनुकार । सुखाचे अंकुर ।
की महाबोधे विहार । केले जैसे । ।
.