सुखोंसे ऐतराज नहीं मुझे
कुछ दिनरातके साथ
कुछ उम्र और जमानेके साथ
ढल जाते है और वक्तको
खाली कर देते है जिंदगीके साथ
सूना और बेकार कर देते हैं सबकुछ
जब बहार चली जाती है
और उफन रहा तूफ़ान
ठंडा हो जाता है तब
पता चलता है कि जिंदगी
यूँही गुजर गयी कुछ पाए बगैर
सब कुछ गवाँ बैठे है हम
मन चिल्लाता है बार बार
यह तो नहीं चाहता था मैं
न जाने किस बातके लिए
तरस रहा था मैं
न जाने वह क्या था
जिसके लिए मैं व्याकुल था
लेकिन यह सब कुछ तो मैं
नहीं चाहता था
तब वह परम ऐश्वर्य युक्त भगवान
कहता है कि तू मुझे चाहता है
मैं ही हूँ जिसमें तुझे लीन होना है
मैं वह दिव्य भाव हूँ
जिसमें तुझे खो जाना है
मैं वह परम सुख हूँ
सारे सुखोंका चरमोत्कर्ष हूँ
जिसे तू प्राप्त करना चाहता है
मैं हमेशा सुलभ्य हूँ नजदीक हूँ
और कोईभी मुझे आसानीसे
प्राप्त कर सकता है
केवल मेरे सन्मुख हो जाओ
फिर सुख ही सुख है
ॐ