भाई मेरी जिन्दगीका
तूही एक सहारा था
तेरे बगैर जिन्दगीमें
और कोई ना मेरा था
तू जो ऐसे बिफर गया
मैं तितर बितर हो गया
चाहकर भी समेट ना सकता
तूही तो बल मेरा था
घर संसारका मैं हूँ आसरा
और तू आसरा मेरा था
क्यों बिगड़ गया रामा मेरे
मैंने क्या तेरा बिगाड़ा था
अगर दया हो तुझमें बाकी
आके मुझे तू ले जा भाई
वरना ख़त्म हुवा समझूंगा
मेरा जो दाना पानी था
प्यार जहाँ नसीबमें नहीं
क्या जीना और क्या है कमाना
छोड़ दिया सब तुझपे मैंने
गुजरा हुवा कल तेरा था
आनेवाले कल की बातें
तूही सोच ले मेरे भाई
तूही रामा तूही सांई
क्षुद्र भक्त मैं तेरा था