अबतक तुझको यकीन ना आया
मत ले मेरा इम्तिहान तू
चाहे जितना कठोर बनना
तनके बाहर प्राण मेरा तू
मेरा भरोसा टूटेगा ना
कभी ना कभी अपनायेगा तू
और गति ना मति है मुझको
जन्मांतरसे मेरा है तू
छोडभी दे अब झगड़ा रामा
जीवनका उद्देश्य मेरा तू
मैं हूँ काकभुशुण्डी कागा
खीर तेरी जूठन दे मुझे तू
माँ कौशल्या तुझे खिलाती
थालीसे नीचे गिरा दे कुछ तू
कबतक मैं यूँ ताकमें बैठूँ
मुझे मत सता दयालु है तू
अब मैं पागल हो गया रामा
बस इतना मत मुझे सता तू
तूने यह कैसी लीला रचायी
बालक प्यारे भगवन है तू
तुझसे दूर मैं रह नहीं सकता
भक्त हूँ मैं पहचान ले अब तू
कागा बनकर मिलने मैं आया
खाना दे मेरी भूख मिटा तू
और नहीं कुछभी चाहता मैं
सगुण रूपमें मिला मुझे तू
मोक्षसे ऊँचा भाग्य मेरा तू
मुझेभी दे जो खाता है तू
हरि ॐ तत्सत्