हजारों ख्वाहिशें ऐसी
कि हर ख्वाहिशपे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमां
लेकिन फिर भी कम निकले
*
फकीर हो जा मेरे दिल
वक्तपर सँभल जाएगा
न राजा बन न गुरु बन
थोड़े में दिल भर जाएगा
क्या लाया था क्या पायेगा
क्या साथ लेकर जाएगा
तू तो गलीका कुत्ता है
जियेगा मर जाएगा
यही ठोस कहानी है
यहाँ सब कुछ फानी है
अल्लाह का नाम लेता जा
इज्जत बहुत कमायेगा
किसीसे दुश्मनी करेगा
तो बहुत पछतायेगा
सबसे दोस्ती करेगा
तो दोनों जहाँ पायेगा
बेकार के चन्द लम्हे है
अल्लाह का नाम लेना है
जिंदगी का भरोसा नहीं
सोच ले कैसे गुजारेगा
गाली गलौज ठीक नहीं
अकड़ दिखाना जरुरी नहीं
उम्र यूँ गवाँना नहीं
अल्लाह का रहम पायेगा
खुदकी कीमत समझेगा
तो तेरा गुरुर जाएगा
खुदाकी रहमत समझेगा
दिल का करार पायेगा
बखूबी निभाएगा
अस्लमें ब्रह्मलीन
होनेके बावजूद भी
तू अपना किरदारहोनेके बावजूद भी
बखूबी निभाएगा
हम सब एक है
यही नारा गाये जा
दुजापन हमें साँई
मात कभी नहीं देगा
यही नारा गाये जा
दुजापन हमें साँई
मात कभी नहीं देगा
786